शादी के माहौल मे पिता ने बेटे की कर दी हत्या, तीन साथियों संग मिलकर 15 बार मारा चाकू, वजह जानकर हैरान रह गई पुलिस

क्राइम राज्यों से खबर

दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बेटे की शादी से एक रात पहले पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. ये वारदात दिल्ली के देवली इलाके की है. घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार हो गया. पुलिस ने उसे जयपुर से गुरुवार की रात पकड़ लिया. मृतक युवक का नाम गौरव सिंघल है. वह दिल्ली में जिम चलाता था. गौरव को 15 बार चाकू मारे गए.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 मार्च की आधी रात तकरीबन 12:30 बजे देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क से मर्डर की सूचना मिली. जानकारी के तुरंत बाद तिगरी थाना पुलिस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को पता चला कि 29 साल के गौरव सिंघल नाम के युवक पर चाकू से हमला हुआ है. परिजन उसे मैक्स हॉस्पिटल लेकर गए हैं. इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गौरव की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो वहां खून बिखरा था. देखकर लग रहा था कि जैसे चाकू मारने के बाद गौरव की बॉडी को घसीटा गया है. शायद उसकी वजह यह थी कि कातिल नहीं चाहता था कि गौरव की बॉडी परिवार वालों को तुरंत मिले.गौरव सिंघल की शादी हाल ही में हुई थी. घटना के समय परिवार के लोग बगल के घर में शादी से जुड़े कार्यक्रम में थे. वहां डांस व म्यूजिक चल रहा था. पुलिस को अंदेशा है कि उसी दौरान घर के अंदर ही पिता ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपने बेटे गौरव की हत्या कर दी.

वारदात को लेकर दक्षिणी जिले के डीसीपी ने क्या कहा?

दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान का कहना है कि गौरव का पिता रंगलाल सिंघल घर से भागते वक्त 50 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख रुपये कैश लेकर गया था. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि किसी बात पर उसकी अपने बेटे गौरव से लड़ाई हो गई थी. इसी दौरान गौरव ने अपने पिता रंगलाल को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद रंगलाल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गौरव की हत्या कर दी और कैश व जेवरात लेकर घर से फरार हो गया.

अपनी पसंद से शादी करना चाहता था गौरव सिंघल

पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक और एंगल सामने आया है. गौरव सिंघल शादी नहीं करना चाहता था. वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के दबाव में आकर वह ये शादी कर रहा था. इस मुद्दे पर पिता-पुत्र की अक्सर लड़ाई होती रहती थी.

7 मार्च की आधी रात ऐसी क्या स्थिति बनी कि पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. आगे की तफ्तीश के साथ ही तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि रंगलाल को माइग्रेन की भी शिकायत थी और काफी दवाइयां भी लेता था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *