लखनऊ : देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक तरफ जहां विपक्ष के कई दल इंडिया गठबंधन के साथ आ रहे हैं। तो वहीं सत्तारूढ़ एनडीए भी कई दलों को अपने साथ लेने के लिए तमाम रणनीतियां अपना रही है। इसी बीच ये बातें भी सामने आई थीं कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती फिलहाल इन दोनों में से किसी भी गठबंधन के साथ ना जाकर बीआरएस के साथ तीसरा मोर्चा बनाएंगी। हालांकि बसपा प्रमुख मायावती ने अब खुद इन बातों से इनकार कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते मामले को स्पष्ट किया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visited Kaziranga National Park in Assam today. He also took an elephant safari here.
The PM also interacted with Van Durga, the team of women forest guards who are at the forefront of conservation efforts. During his visit, he also fed… pic.twitter.com/5sK46yQ6IS
— ANI (@ANI) March 9, 2024
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में मायावती ने लिखा है कि ‘बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें। ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।’
अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
बता दें कि मायावती ने कुछ दिन पहले भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह स्पष्ट किया था कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ेगी और वह किसी भी दल के साथ गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। इस बीच तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस के साथ बसपा के गठबंधन की खबरें भी सामने आई थीं। वहीं अब मायावती ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतर रही हैं और उनकी पार्टी का किसी अन्य दल के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है।