नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं. वो शनिवार सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के अंदर हाथी और जीप की सफारी की.
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख इलाके में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी भी की. पीएम मोदी के साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य सीनियर वन अधिकारी भी थे.
पीएम मोदी का दोपहर में जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है.
उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसी दौरान वो एक सार्वजनिक बैठक भी संबोधित करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visited Kaziranga National Park in Assam today. He also took an elephant safari here.
The PM also interacted with Van Durga, the team of women forest guards who are at the forefront of conservation efforts. During his visit, he also fed… pic.twitter.com/5sK46yQ6IS
— ANI (@ANI) March 9, 2024
पीएम मोदी शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की. रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने आज सुबह काजीरंगा का भ्रमण किया.
पीएम मोदी के काजीरंगा पहुंचने से पहले सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक काजीरंगा नेशनल पार्क में रहे.
प्रधानमंत्री मोदी असम के अहोम साम्राज्य की शाही सेना के प्रसिद्ध जनरल लाचित बोरफुकन की भव्य प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का अनावरण करेंगे, जिन्होंने मुगलों को हराया था. इस परियोजना में लाचित और ताई-अहोम संग्रहालय और 500 बैठने की क्षमता वाले सभागार का निर्माण भी शामिल था.
प्रधानमंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना के तहत शिवसागर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और गुवाहाटी में एक हेमाटो-लिम्फोइड केंद्र सहित परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.