कोटद्वार में सीएम धामी का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, ‘लाभार्थी सम्मान समारोह’ में की शिरकत

खबर उत्तराखंड

कोटद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज कोटद्वार पहुंचे. सीएम धामी के कोटद्वार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कोटद्वार पहुंचने के बाद सीएम धामी ने रोड शो किया. रोड शो नजीबाबाद वेडिंग पाइंट से मॉडल माटेश्वरी स्कूल तक निकाला गया. कोटद्वार में सीएम धामी के रोड शो में अपार जनसैलाब उमड़ा.

मुख्यमंत्री के कोटद्वार पहुंचने पर सड़कों जगह जगह भारी संख्या मे समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. मुख्यमंत्री के रोड शो में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा आज गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में हजारों हजारों की संख्या में केन्द्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों को लाभ दिया गया है.


मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार पहुंचकर कोटद्वार यमकेश्वर लैंसडौन विधानसभाओं के हजारों हजारों लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष व उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किये. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कोटद्वार में भारी जनसमर्थन को देखते हुए उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के कामों को देखते हुए आगामी चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की लहर देश में चल रही है. उत्तराखंड से पांच सीटों पर मोदी सरकार का कमल का फूल खिलेगा.

सीएम धामी ने कहा हम सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखण्ड से यूसीसी की गंगोत्री निकली है. उन्होंने कहा हमने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास का इंजन तेज गति से दौड़ रहा है. 2014 के बाद देश में कई बदलाव हुए हैं. सड़को को सुधारा गया है. देश में नए आईटीआई खोला गया है. कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *