नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ईवीएम का जिन्न बाहर आ गया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी चरण में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़ा किया.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के दोंडाइचा पहुंची है. यहां संबोधन करते हुए बुधवार (13 मार्च) को उन्होंने कहा है कि पूरा हिंदुस्तान कहता है कि ईवीएम हटाओ लेकिन चुनाव आयोग नहीं सुन रहा.
पूरा हिंदुस्तान कह रहा है- EVM हटाओ, EVM में कमी है।
हम चुनाव आयोग के पास गए, वो सुनने को तैयार नहीं हैं।
: @RahulGandhi जी
📍 महाराष्ट्र pic.twitter.com/DrKG5vl5wA
— Congress (@INCIndia) March 13, 2024
सभा में लगे ईवीएम हटाओ के नारे
कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी का एक 17 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें राहुल गांधी कहते हैं, “ईवीएम हटाओ. पूरा हिंदुस्तान कह रहा है- ईवीएम हटाओ, ईवीएम में कमी है. हम चुनाव आयोग के पास गए, वो सुनने को तैयार नहीं हैं.” राहुल गांधी जब इस तरह की बातें कर रहे थे तो उनके साथ वहां मौजूद कांग्रेस के अन्य नेता भी ‘EVM हटाओ, EVM हटाओ के नारे लगा रहे थे.