उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीईओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश…

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई. बैठक में हुई बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की.

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और ऐसे में राजनीतिक दलों के द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को लेकर भी निर्वाचन आयोग मॉनिटरिंग कर रहा है. रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही सभी चुनावी रैलियां और नामांकन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किए जाने के लिए भी राजनीतिक प्रतिनिधियों से बातचीत की. वहीं राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा भी चुनाव के दौरान आयोग से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कदम उठाए जाने के सुझाव दिए गए. इसके अलावा तमाम अनुमतियों को समय से दिए जाने के साथ सभी दलों के साथ समान व्यवहार की बात रखी गई.

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा तमाम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. दरअसल, राज्य में मार्च महीने में ही करीब 7 करोड़ से ज्यादा की धनराशि और अवैध शराब सीज की जा चुकी है. उधर अधिकारियों को दुर्गम स्थलों पर ड्रोन कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन आयोग की तरफ से सकुशल मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए कहा गया है. विभिन्न चेक पोस्ट पर भी निगरानी बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *