महोबा: UP के महोबा (Mahoba) के जिला अस्पताल (District Hospital) में डॉक्टर (Doctor) ने इलाज कराने आए एक मरीज को बाहर की दवा लिखने के विरोध में बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज को चैंबर में पीटते हुए घसीटकर बाहर लाता है. फिर जूते से पीटने लगता है. डॉक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला महोबा जिला अस्पताल का है. यहां आकाश नाम का युवक डॉ. जनरल फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह के चैंबर में इलाज कराने पहुंचा था. पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर की दवाएं लिखी थीं, जो बहुत महंगी थीं. इसका विरोध किया और अस्पताल की ही दवाएं लिखने की बात कही. इसी को लेकर डॉ. आरपी सिंह आग बबूला हो गए. उन्होंने पीटना शुरू कर दिया.
डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज अपनी सीट पर बैठा हुआ है. गुस्से से तिलमिलाया डॉक्टर अपनी सीट से उठा और मरीज को धमकाते हुए पीटने लगा.
UP : महोबा के जिला #चिकित्सालय के डाक्टर के पास इलाज के लिए #मरीज आया… दवा तो नहीं मिली.. मगर #पिटाई जरुर हो गई। @brajeshpathakup @myogiadityanath @yadavakhilesh @UPGovt @INCUttarPradesh pic.twitter.com/Gt4k3uFhud
— Shavez Alam (@Shavezalam1313) March 22, 2024
डॉ. आरपी सिंह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की की बहस डॉ. आरपी सिंह से उन्हीं के चैंबर में हो रही है. डॉक्टर ने महिला का उपचार कर उसे बाहर की दवा लिख दी थी, जब महिला दवा लेने मेडिकल पर गई तो उसका मूल्य सुनकर दंग रह गई. फिर वह बिना दवा खरीदे वापस डॉ. आरपी सिंह के पास आई और अपनी समस्या बताई. इस दौरान डॉक्टर ने पर्चा ही फाड़ दिया.
डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, मामले की जांच के लिए टीम गठित
सीएमएस पीके अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर का आरोप है कि लड़का उनसे पैसे मांग रहा था, जबकि मरीज का कहना है कि वह बाहर की दवा लिखे जाने का विरोध कर रहा था. डीएम ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है, जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
मरीज ने कहा- मारपीट से आंख में आई है चोट
पीड़ित मरीज आकाश ने कहा कि डॉक्टर की पिटाई से चोट आई है. आंखों में गंभीर घाव होने पर सूजन आ गई है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है. ब्राह्मण सेवक संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श तिवारी ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.
घटना को लेकर आरोपी डॉक्टर ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर आरोपी डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि आकाश ने मुझसे शराब के लिए पैसों की मांग की थी. महिला मरीजों से उसने अभद्रता की, जिसका मैंने विरोध किया. इसी को लेकर मारपीट हुई है. बाहर की दवा लिखने के आरोप निराधार हैं.