देहरादून: धामी 2.0 सरकार के कार्यकाल को दो साल का वक्त पूरा हो गया है. सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जिसमें सीएम धामी ने कहा इन्वेस्टर्स समिट से उत्तराखंड चौमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी वे कहा उनकी सरकार ने नकल विरोधी कानून , धर्मांतरण कानून और यूसीसी को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.
राज्य का जनता ने तोड़ा मिथक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य की निर्वाचित सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरा हो गया है. राज्य गठन के बाद ये पहला अवसर है जब राज्य में मिथक टूटा और किसी भी राजनीतिक दल को लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर दिया. राज्य गठन के बाद पहली बार इन दो साल के कार्यकाल के दौरान तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. साथ ही इन दो साल के कार्यकाल के दौरान बड़ी चुनौतियां भी आई.
कड़े कानून लेकर आई सरकार
सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार ने यूसीसी को विधानसभा में पारित किया गया. इसके बाद राजभवन भेजा गया. जहां से सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन भेजा गया. जहा से सहमति मिलने के बाद कमेटी गठित की गई है जो अपना काम कर रही है ऐसे में कमेटी का काम पूरा होने के बाद प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. जैसे ही एक्ट लागू होगा उसके बाद सभी के संदेह दूर हो जाएंगे. इस कानून में हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगा विरोधी कानून को लागू किया गया है. इसके अलावा राज्य की महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
‘हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड‘ किया तैयार
सीएम धानी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त के लिए 1064 बनाया गया. जिससे उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जा सके. तमाम क्षेत्रों में जहां राजस्व पुलिस काम करती थी उसे हटा कर सामान्य पुलिस को तैनात की गई है. साल 2012 के मुकाबले बजट काफी अधिक बढ़ा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में लोग आए. अभी तक 81 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिग प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश के उत्पादों को ब्रांड बनाने के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालया ब्रांड’ तैयार किया है.
उत्तराखंड में बसाये जाएंगे दो नये शहर
हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को 2026 तक पूरा करने और शारदा कॉरिडोर के साथ ही प्रदेश में दो नए शहर की बसाया जाएगा. जमरानी बांध परियोजना और सौंग डैम परियोजना की मंजूरी मिल गई है. जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. उड़ान योजना के तहत प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी की बढ़ावा मिला है. जिसे सभी जिलों में शुरू किया जायेगा. देहरादून एयरपोर्ट को बहुत बेहतर एयरपोर्ट को बनाया गया है जो देश के चुनिंदा एयरपोर्ट में गिना जाता है. पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. जल्द ही देहरादून से दिल्ली कुछ घंटे में ही पहुंच सकेंगे.
प्रदेश में तेजी से चल रही रोजगार देने की प्रक्रिया
चारधाम यात्रा में सुविधाओ को काफी बेहतर किया गया है. तमाम विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. लोक सेवा आयोग के जरिए 6635 युवाओं को पिछले दो सालों में रोजगार दिया गया है. 22 साल में 7600 युवाओं को ही रोजगार दिया गया था. युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया गतिमान है. विद्यार्थियों के लिए तमाम छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. सरकारी अस्पतालों में 207 जांचें निशुल्क कराई रही है. दुरस्थ क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए मेडिसिन पहुंचाई जा रही है. लखपति दीदी की योजना के तहत महिलाओं को लखपति बनाया जा रहा है.
रफ्तार से काम कर रही डबल इंजन की सरकार
सीएम धामी ने कहा डबल इंजन की सरकार ने 60 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है. भगवान राम सभी के अराध्य हैं. इसके लिए अयोध्या में अतिथि गृह बनाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए यूपी सरकार में जमीन भी दे दी है. अन्य पार्टियां देश की जनता को बांटने का काम कर रही हैं. विपक्षी दलों का यह गठबंधन सिर्फ एक छलावा है. सनातन परंपरा में हम जिस शक्ति की आराधना करते हैं उसे शक्ति को समाप्त करने का बयान राहुल गांधी ने दिया है.
ये उपलब्धियां भी गिनाई
- तीन मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जाते रहेंगे, बजट का किया प्रावधान।
- भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए 1064 नंबर जारी किया।
- राजस्व पुलिस हटा कर नियमित पुलिस को जिम्मा सौंपा।
- हाउस हिमालयाज ब्रांड बनाया, इसकी डिमांड बढ़ रही है।
- 2026 तक ऋषिकेश-हरिद्वार में गंगा कॉरिडोर बन जाएगा।
- अवस्थापना विकास बोर्ड को दिया गया है यह प्रोजेक्ट।
- जमरानी बांध परियोजना की दशकों पुरानी मांग पूरी, हुई स्वीकृति।
- सौंग बांध परियोजना से देहरादून को 50 साल तक पेयजल मिलेगा।
- जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये जारी किए।
- सभी 13 जिलों को हेली सेवा से जोड़ने की योजना शुरू की।
- देहरादून एयरपोर्ट का विकास, देश के दूसरे व तीसरे एयरपोर्ट में शामिल।
- दिल्ली-दून कॉरिडोर जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।
- चारधाम यात्रा में 10 लाख यात्रियों का इजाफा हुआ।
- दो वंदे भारत ट्रेन मिली, कई नई ट्रेने चलीं।
- सवा लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।
- डबल इंजन की सरकार में 60 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिला।
- नौ लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि।
- अयोध्या में अतिथि गृह की डीपीआर जल्द तैयार कर निर्माण कार्य शुरू होगा।