महिलाओं पर जबरन रंग डालना पड़ा भारी, Video viral होने पर हो गई गिरफ्तारी, सुनें SP का बयान

क्राइम राज्यों से खबर

बिजनौर : बिजनौर के धामपुर में होली पर हुड़दंग करने और मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डालने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तीन बाल अपचारी सहित चार युवकों को पकड़ लिया है. पुलिस ने जबरन रंग डालने और अभद्रता करने का केस दर्ज कर लिया है.

एसपी नीरज जादौन ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिए धामपुर सीओ सर्वम सिंह को निर्देश दिए थे. एसपी ने निर्देशों में कहा था कि जबरन रंग लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उस परिवार की तलाश कर तहरीर प्राप्त करें, जिनके साथ अभद्रता की गई और जबरन रंग लगाया गया.

आदेश के बाद पुलिस ने तीन बाल अपचारियों सहित चार को पकड़ लिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की भी तलाश कर ली है, जो दिलशाद ग्राम जमालपुर का रहने वाला है. यह परिवार 23 मार्च को डॉक्टर के यहां दवाई लेने गया था, तभी आरोपियों ने उन पर रंग डाल दिया था, विरोध करने पर अभद्रता की थी. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 341, 323, 504, 509 और 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *