उत्तराखंड बीजेपी ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव के लिए माइक्रो डोनेशन की अपील 

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड मुख्यालय पर पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. पार्टी की पत्रिका देवकमल का भी विमोचन किया गया. बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश मुख्यालय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए, वहीं जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.

स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने माइक्रो डोनेशन कैंप शुरू किया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को न्यूनतम ₹50 और अधिकतम ₹2000 तक पार्टी फंड में डोनेट करना है. कार्यकर्ता आम जनता से भी डोनेशन करवा सकता है, जिसमें न्यूनतम सीमा कुछ भी हो सकती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आज माइक्रो डोनेशन अभियान को रफ्तार से आगे बढ़ने पर काम किया जाएगा. भट्ट ने कहा कि पार्टी के विस्ताप के लिए समर्पण के भाव से ये कैंपेन चलाया गया है.

देहरादून में प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज पार्टी की नींव रखी गई थी. आज बीजेपी प्रदेश और पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पीढ़ी दर पीढ़ी के कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन को इस पार्टी में खपाया है.

पार्टी के सभी उन महान लोगों को नमन करते हैं. सीएम धामी से जब ये पूछा गया कि हरीश रावत ने अपनी पार्टी कांग्रेस को आलसी और सुस्त बताया है, इस पर वो क्या कहेंगे. सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत पुराने वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें शायद आगे के परिणाम का अहसास हो गया है, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को शुभकामनाएं दी. महेंद्र भट्ट ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी जिला स्तर पर सभी जिला मुख्यालय पर गोष्ठियों का आयोजन कर रही है. इसके अलावा हर एक बूथ स्तर पर मीटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *