देहरादून: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले ही चरण में मतदान शुरू हो गया है। कुमाऊं में दो सीटें है अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट। दोनों सीटों से 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने मतदान केंद्र पहुंचकर एक सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर वोट डाला। pic.twitter.com/MApqAcFP8R
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 19, 2024
1- हरिद्वार लोकसभा सीट
BJP से त्रिवेन्द्र सिंह रावत उम्मीदवार
CONG से वीरेंद्र रावत उम्मीदवार
BSP से जमील अहमद उम्मीदवार
UKD से मोहन असवाल उम्मीदवार
2- टिहरी लोकसभा सीट
BJP से माला राज्य लक्ष्मी शाह उम्मीदवार
CONG से जोत सिंह गुनसोला उम्मीदवार
BSP से नीमचंद छुरियाल उम्मीदवार
UKD ने निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया
3- पौड़ी लोकसभा सीट
BJP से अनिल बलूनी उम्मीदवार
CONG से गणेश गोदियाल उम्मीदवार
BSP से धीर सिंह बिष्ट उम्मीदवार
UKD से आशुतोष नेगी उम्मीदवार
4- नैनीताल लोकसभा सीट
BJP से अजय भट्ट उम्मीदवार
CONG प्रकाश जोशी उम्मीदवार
BSP ने नहीं घोषित किया अभी उम्मीदवार
UKD से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) उम्मीदवार
5- अल्मोड़ा लोकसभा सीट
BJP से अजय ट्म्टा उम्मीदवार
CONG से प्रदीप ट्म्टा उम्मीदवार
BSP से नारायण राम उम्मीदवार
UKD से अर्जुन देव उम्मीदवार