देहरादून: रानीखेत बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई और उनके भांजे पर भतरौंजखान थाने में प्रधान से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. इसी बीच विधायक प्रमोद नैनवाल का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिसे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने शेयर किया है. हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते है. वहीं, इस ऑडियो के जरिये कांग्रेस, बीजेपी पर हमला कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा इससे पहले भी बीजेपी विधायक के भाई का नाम उद्यान विभाग के घोटाले में सामने आया था. अब बीजेपी विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ एक प्रधान के साथ मारपीट एवं गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ. ठीक इसके बाद अब नया प्रकरण सामने आया है, जिसमें वो मंत्री बनाए जाने को लेकर पैसे देने की बात एक नेता से कर रहे हैं.
ये है बीजेपी की असलियत
मंत्री बनने के लिए देते है रुपया
बीजेपी के रानीखेत के विधायक ने किया खुलासा pic.twitter.com/V2OvPJ1lcb— Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) April 25, 2024
करन माहरा का कहना है इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन राजनीति किस दिशा की ओर जा रही है, यह उसको दिखाता है. हालांकि, उन्होंने इसे बीजेपी का अंदरूनी मामला बताया और कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी गरिमा का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
गौर हो कि बीते दिनों विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, विधायक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि भतरौंजखान में मामूली बात पर कहासुनी हुई, फिर बात मुकदमे तक पहुंच गई. लिहाजा, भतरौंजखान थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों ही पक्ष बीजेपी के बताए जा रहे हैं.
नोट- हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं…