भागलपुर: शराब पीकर गवाही देने कोर्ट पहुंचा युवक, कहा – थोड़ी सी पी ली है

राज्यों से खबर

भागलपुर: भागलपुर में कोर्ट में गवाही देने पहुंचे एक युवक लड़खड़ाते कदमों से कटघरे में खड़ा हुआ. गवाह को झूमते देखकर जज को शक हुआ. इसके बाद विशेष लोक अभियोजक उत्पाद-2 भोला मंडल को जांच का निर्देश दिया गया और इसकी जानकारी उत्पाद विभाग को दी गई. जानकारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शराब पीने की पुष्टि की. इस दौरान गवाह ने भी अपना जुर्म कबूल किया. उसने शराब पीने की बात कही.

नवगछिया के एक मामले में (काण्ड 200/22) के तहत गवाही देने के लिए एक युवक को हाजिर किया गया था. युवक शराब के नशे में धुत था. उत्पाद कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के सामने गवाह को इजलास पर बुलाया गया. गवाह इजलास में खड़ा हुआ और उससे पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के दौरान नशे में झूमते गवाह को देखकर पहले शक हुआ और फिर उस शक की पुष्टि के लिए गवाह से झूमने का कारण पूछा गया. तब गवाह ने बताया कि थोड़ी सी पी ली है.

82% अल्कोहल पाया गया

इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद कोर्ट-2 भोला मंडल ने बताया कि नवगछिया के एक मामले में गवाही के तौर पर रंजीत कुमार सिंह की पेशी थी. वहां वह युवक शराब के नशे में पाया गया. शराबी युवक को झूमते देख विशेष न्यायाधीश ने जांच करवाई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. शराबी युवक का ब्रेथ एनालिसिस किया गया, जिसमें 82% अल्कोहल पाए जाने पर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.

जज ने भेजा जेल

पूछताछ के दौरान रंजीत ने खुद भी शराब पीने की बात बताई. फिर कोर्ट के आदेश पर रंजीत कुमार सिंह का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जांच में शराब पीए होने की पुष्टि हुई.इसके बाद न्यायाधीश ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *