‘दिल्ली छोड़ दो वरना…’, अरविंद केजरीवाल के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लिखी धमकी, AAP ने BJP पर लगाया आरोप

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: दिल्ली के राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों और कोच के अंदर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखने का मामला सामने आया है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कराने की योजना बना रही है. AAP सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पीएमओ के अंदर अरविंद केजरीवाल पर हमले की कथित साजिश रची गई है.

संजय सिंह ने दावा किया, ‘अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से भाजपा घबराई हुई है. बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है. यह साजिश सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से संचालित हो रही है. राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों पर केजरीवाल जी पर हमले की धमकी लिखी गई है.’ आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली के लोकसभा चुनाव में अपनी भावी हार से बौखला गई है. डीसीपी दिल्ली मेट्रो ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है, जांच करवा रहे हैं. धमकी किस मेट्रो की बोगी में लिखी है ये अभी पता नहीं चला है. उन मेट्रो स्टेशनों की तलाशी के लिए टीमें लगाई हैं जिनमें ये स्लोगन लिखा गया है.

https://x.com/AamAadmiParty/status/1792448116836212797

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया. पिछले हफ्ते स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. उनकी जान को खतरा है. आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखकर धमकी दी गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई हैं. मेट्रो स्टेशनों पर सीसीटीवी लगे हैं और सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? साइबर सेल कहां है? इससे पता चलता है कि यह सब भाजपा द्वारा करवाया जा रहा है.’

संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी नफरत और बदले की भावना में इस कदर डूबी है कि अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. मैं सरकार, प्रशासन और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो इसके लिए पीएमओ, बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे.’ इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी कथित भूमिका के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *