देहरादून. उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है. यहां पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि मैदानी इलाकों में अब भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में अब प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी भरा मौसम है, लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं अब पहाड़ी इलाकों में आफत की बारिश होने वाली है. देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 मई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 मई को उत्तराखंड के 11 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में बारिश हो सकती है. यहां 30-40 किमी. प्रतिघंटे के रफ्तार से हवाऐं चलने का अनुमान है. तो वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 29 और 30 मई को भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.