नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड का मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. यहां बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप कर सकती है. India Today-Axis My India के एग्जिट पोल की मानें तो पार्टी यहां सभी सीटें जीतने का हैट्रिक लगा सकती है और तमाम पांच सीटों पर एक बार फिर कब्जा कर सकती है.
उत्तराखंड में बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिल सकता है, जहां पार्टी को एक फीसदी वोट का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस पार्टी अपना वोट शेयर चार फीसदी बढ़ा सकती है और पार्टी को 35 फीसदी वोट मिल सकते हैं लेकिन एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है.
उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट पर कड़ा मुकाबना माना जा रहा है, जहां बीजेपी की तरफ से अनिल बलूनी और कांग्रेस की तरफ से गणेश गोडियाल चुनावी मैदान में हैं.
उत्तराखंड का लोकसभा चुनाव
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है, क्योंकि बीते दो चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था और राज्य की पांचों लोकसभा सीटें जीती थी.
इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला देखा गया है. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी तमाम पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जो आखिरी परिणाम को प्रभावित कर सकती हैं.
उत्तराखंड के स्टार कैंडिडेट्स:
- अल्मोड़ा में, बीजेपी ने अजय टम्टा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को उम्मीदवार बनाया है.
- गढ़वाल में, कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश गोदियाल थे, और बीजेपी ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा था.
- हरिद्वार में बीएसपी ने जमील अहमद को, बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को और कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया था.
- नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट के लिए बीजेपी ने अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया था, कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा, और बसपा ने अख्तर अली माहिगीर को उम्मीदवार बनाया था.
- टिहरी गढ़वाल में बीएसपी की तरफ से उम्मीदवार नीम चंद छुरियाल थे, बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को और कांग्रेस ने जोत सिंह गुंतसोला को उम्मीदवार बनाया था.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. पार्टी के उम्मीदवारों ने अल्मोड़ा में 95,690 वोटों से लेकर नैनीताल-उधमसिंह नगर में 2,84,717 वोटों तक के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
खबर साभार – आज तक