लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पेपर लीक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लाने को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर 2 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में करीब 44 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें से कुल 43 प्रस्तावों को पास किये गए हैं। इन्हीं में पेपर लीक को लेकर भी एक सख्त कानून का प्रस्ताव पास किया गया है। जिसके अनुसार, अब इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, यदि सरकार के प्रस्ताव के तहत पेपर लीक से जुड़े दोषियों के खिलाफ अब दो साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान होगा, साथ ही एक करोड़ तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बताते चलें कि हालिया में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकलमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कानून लाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब योगी सरकार ने इस प्रताव पर मंजूरी दे दी है।