दिल्ली /देहरादून: दिल्ली में उत्तराखंड भाजपा की बड़ी बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड के समसामयिकी मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सीएम धामी ने विकास का रोडमैप भी सबके सामने रखा। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के दिल्ली सरकारी आवास पर उत्तराखंड बैठक बीजेपी के सभी लोकसभा एवं राज्य सभा सासदों के साथ बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष,सीएम पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित सभी सांसद उपस्थित रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
भाजपा के सामने सबसे पहली चुनौती उपचुनाव हैं। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव होने हैं। ये धामी सरकार और नए चुने गए सांसदों की भी परीक्षा मानी जा रही है। मंगलौर सीट हरिद्वार लोकसभा जहां से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत जीतकर आए हैं और बदरीनाथ सीट जो कि गढ़वाल सीट के अंर्तगत आता है।
यहां से अनिल बलूनी सांसद चुनकर आए हैं। ऐसे में सरकार के साथ ही इन दोनों सांसदों की भी ये पहली परीक्षा होगी। माना जा रहा है कि भाजपा दोनों सीटों को जीतकर एक नए विश्वास के साथ सरकार को आगे बढ़ाना चाहती है। साथ ही निकाय चुनावों से पहले भाजपा होमवर्क पूरा करना चाहती है।
लोकसभा चुनाव में जो टारगेट भाजपा ने जीत का रखा था, उसको लेकर भी होमवर्क किया गया। जिसके बाद भाजपा इस जीत के मायने औरकमियां तलाशेगी। सीएम धामी ने इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जिसमें उत्तराखंड के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी बात हुई।
ऐसे में राज्य सरकार के साथ सांसदों को कैसे कदम से कदम मिलाकर नई योजनाओं पर काम करना है, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। माना जा रहा है कि मंत्रीपद की खाली चार कुर्सियां और दायित्वधारियों के साथ ही संगठन के विस्तार पर भी सबसे राय मशविरा किया गया।