देहरादून: यूनिफॉर्म सिविल कोड की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है. यूसीसी की वेबसाइट पर दो भाषाओं में इसे पब्लिक किया गया है. यूसीसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही पोर्टल डेवलपमेंट का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने तक उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाएगा. यूसीसी के लिए पोर्टल डेवलप का काम आईटीडीए कर रहा है.
इस पोर्टल की खासबात यह होगी कि इसमें तमाम जानकारियां समाहित होंगी. जिसके चलते पोर्टल के डेटा प्राइवेसी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पोर्टल डेवलप होने के बाद पोर्टल के संचालन से संबंधित सभी लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी के सदस्य एवं एडीजी अमित सिन्हा ने बताया यूसीसी को लागू करने की पूरी तैयारी चल रही है. साथ ही इसका पोर्टल भी लगभग तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षा अनुसार समय पर पोर्टल को लांच कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पोर्टल के संचालन से संबंधित सभी को ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी. पोर्टल पर अधिकतम चीजें जो ऑनलाइन की जा सकती हैं उसको किया जा रहा है. इससे जनता को काफी सुविधा होगी. साथ ही डेटा प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
अमित सिन्हा ने बताया यूसीसी पोर्टल पर जनता से जुड़ी तमाम जानकारियां अपलोड करनी हैं. जिसमें काफी समय लग रहा है. जिसके चलते नियम बनाने और पोर्टल के डेवलपमेंट का काम साथ- साथ चल रहा है. लिहाजा, समय से पहले कामों को पूरा कर लिया जाएगा. बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को अक्टूबर महीने तक लागू करने की बात कही है. साथ ही नियम और पोर्टल डेवलपमेंट का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर महीने तक नियम और पोर्टल डेवलपमेंट का काम पूरा होने के बाद प्रदेश में यूसीसी लागू कर दिया जायेगा.