अल्मोड़ा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को दोपहर में जागेश्वर धाम में पौराणिक श्रावणी मेला का शुभारंभ किए. सावन महीने की शुरूआत के साथ अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ हो गया है.
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर धामी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौराणिक श्रावणी मेले का शुभारम्भ किया. जागेश्वर मंदिर पहुंचकर सीएम पुष्कर धामी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. ऐसे में हरेला पर्व के अवसर पर सीएम धामी और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौंधारोपण भी किया.
सीएम पुष्कर धामी ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होनें मीडिया से बात-चीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देवभूमि के सभी धामों और तीर्थों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. इसी क्रम में जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत काम होना है. इससे यहां पर्यटन और भक्त अधिक संख्या में पहुंच सकेंगे.