देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के चार धाम वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं मंडल के दो जिले भी भारी बारिश के लिहाज से येलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर लैंडस्लाइड और भारी बारिश के बाद होने वाले नुकसान की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में भारी नुकसान हो रहा है, चमोली और टिहरी जिले में भारी भूस्खलन से हुए नुकसान की तस्वीर सामने आने के बाद फिलहाल भारी बारिश को लेकर राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे में भी कई जिले तेज बारिश से प्रभावित रहेंगे. जिन जिलों को भारी बारिश के लिहाज से येलो अलर्ट में रखा गया है. उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून के साथ ही कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद को भी रखा गया है.
चार धाम वाले तीनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लिहाजा यात्रियों को लेकर विशेष एहतियात बरते जाने की जरूरत है. इस दौरान यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी एडवाइजरी जारी की गई है. प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश के कारण भारी भूस्खलन भी हो रहा है ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने की भी जरूरत है.राज्य में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है और लैंडस्लाइड की डराने वाली तस्वीर भी सामने आई है.
ऐसे में अब मौसम विभाग का यह अलर्ट खास चेतावनी भरा है और इस समय जिस तरह से कम बारिश में भी लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. उसके बाद जिला प्रशासन के स्तर पर विशेष एहतियात बरते जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
सीएम धामी ने अधिकारियों को किया निर्देशित
गौर हो कि बीते दिन टिहरी में बारिश आफत बनकर टूटी. वहीं भूस्खलन की चपेट में एक मकान आने से मां और बेटी की मौत हो गई.सीएम धामी ने टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के बाल गंगा एवं बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन में तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
सीएम धामी ने विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह व जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने टिहरी डीएम को प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.