‘इन्हीं आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है, 17 महीने …’, AAP कार्यकर्ताओं संग सिसोदिया का भावुक संवाद

खबर उत्तराखंड

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं. कथित शराब घोटाला केस में वह 17 महीने से जेल में थे. रिहाई के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि वह दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री फिर से शामिल हो सकते हैं.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह जेल में बैठकर न्यूज देखा करते थे और अखबार पढ़ा करते थे. वह आप कार्यकर्ताओं की जतन को देख रहे थे. इस बीच उन्होंने अपने समर्थकों की तरफ देखते हुए कहा, “इन्हीं आंसूओं ने मुझे ताकत दी. मुझे लगा था कि 7-8 महीने में बाहर आ जाउंगा और न्याय मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला.

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

https://x.com/msisodia/status/1822156748725104885

  • दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देशभर मेंकेजरीवाल का झाडू न चल जाए इसलिए फर्जी केस बनाकर नेताओं को जेल में डालना शुरू किया. बीजेपी नेता सपना देखते थे कि AAP नेता जेल जाएंगे तो पार्टी टूट जाएगी लेकिन AAP झुकने के लिए पैदा नहीं हुई है. AAP का जन्म भ्रष्टाचार और तानाशाही को खत्म करने के लिए हुआ है. बीजेपी को मनीष सिसोदिया को तोड़ने में 7 जन्म लग जाएंगे.
  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा किबीजेपी को एक सलाह दूंगा. नफरत की राजनीति में आगे रह सकते हो, लेकिन लड़ने की बारी आएगी तो AAP से टकराने की हिम्मत मत करना. उन्होंने कहा कि हमारी ट्रेनिंग संघर्ष की हुई है और तुम्हारी ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफी मांगने की हुई है. कभी हमारे नेताओं को झुका नहीं सकते.
  • मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में शिक्षकों के ट्रांसफर, दिल्ली जल बोर्ड, साफ-सफाई तमाम मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया गया है. आपके घर में सीवर बंद है, नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो सब ‘तानाशाही’ की वजह से हो रहा है.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी से बने हैं. उन्होंने कहा कि वे हैरान रहते हैं कि 17-17 महीने जेल में बिताने के बाद भी ये झुकते नहीं और टूटते नहीं.
  • दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमारा असली साथी अभी भी जेल में बंद हैं और वह जल्द बाहर आएंगे. उन्होंने नारे लगाए, “जेल के ताले टूटेंगे…”
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *