देहरादून : भाई बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई जगह बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने गयी हुई हैं. कहीं भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए उनके घर आए हुए हैं. कुल मिलाकर राखी के मौके पर उल्लासपूर्ण माहौल है.
रक्षाबंधन त्यौहार की धूम
आज पूरे देश में भाई बहनों के प्यार का प्रतीक, रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार द्वारा भी बहनों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आज के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की गई है. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं. भाई बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. इस त्यौहार पर हर भाई चाहता है कि उसकी कलाई सूनी न रहे. बहनें भी चाहती हैं कि वह भाई के घर पहुंच कर उसकी कलाई पर राखी बांधें. आज नैनीताल जिले के रामनगर में भी दूर दराज रहने वाली बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधने के लिए उनके घरों पर आई हुई हैं. बहनों का कहना है कि राखी का पर्व हम भाई बहनों के प्रेम और अटूट विश्वास का प्रतीक है.
भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही बहनें
रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर बहन अपने भाई की आरती उतार कर राखी बांधती है. इसी राखी के महत्व को समझते हुए भाई भी बहन की रक्षा की शपथ लेता है. बहनें कहती हैं कि हम अपने भाई को लगातार इसी तरीके से जीवन भर राखी बांधते रहें. यही कामना हम बहनों की होती है. वहीं राखी बंधवाने वाले भाइयों में भी काफी उत्साह देखा गया. भाइयों का कहना था कि वह इसी प्रकार अपनी बहनों से जीवनभर राखी बंधवाते रहें और यह भाई बहनों का प्रेम जीवन भर यूं ही बना रहे. दुख तकलीफ आने पर अपनी बहन की रक्षा कर सकें, उसके साथ खड़े हो सकें.
सीएम धामी ने दी रक्षा बंधन की बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- आप समस्त प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पवित्र पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।