देहरादून: धामी सरकार ने गैरसैण में शुरु होने जा रहे मानसून सत्र के लिए तैयार है। 21 यानि कल से 23 अगस्त तक भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में यह सत्र चलेगा। कल सुभ 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी जो 23 अगस्त तक चलेगी। विधानसभा सचिवालय को 500 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो हुए हैं। गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र में करीब 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. विपक्ष के सवाल भी तैयार हैं । वहीं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्षी दलों से उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने में सरकार के सहयोग की अपील की है।