पटना: बिहार की राजधानी पटना से प्रेम प्रसंग का गज़ब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के लिए प्रेमी लुटेरा बन गया। पहले से शादीशुदा युवक को एक लड़की से प्रेम हो गया, वह उसके प्यार में इतना दीवाना हो गया कि अपराध करने से भी गूरेज़ नहीं किया। अपनी माशूका की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आशिक ने उसी दुकान में डाका दाल दिया जहां वह काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए घर बनवा रहा था रुपये कम पड़ गए तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मालिक को ही लूटने की योजना तैयार कर, वारदात को अंजाम दे डाला।
शादीशुदा प्रेमी ने किया कांड
लूट की वारदात पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुई थी। 16 लाख 50 हज़ार 500 रुपये की हथियार के बल 19 नवंबर 2022 को हुई थी। बाकरगंज (पटना) के सोना कारोबारी रंजन कुमार के लूट के दो दिनों तक पुलिस में शिकायत नहीं की थी। क्योंति उन्होंने बदमाशों का डर सता रहा था। पुलिस को जब लूट कांड की जानकारी हुई काफी समझाने के बाद 21 नवंबर को पीरबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। हुआ। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जितेंद्र, गौरव कुमार, अमन कुमार और अभिषेक कुमार ने वारदात को अंजाम दिया था, इनका एक साथी पहले से ही जेल में है, उसने कोर्ट में खुद को सरेंडर किया था। शादीशुदा प्रेमी ने कैसे वारदात को अंजाम दिया यह हम आपको आगे बताएंगे।
प्रेमिका के लिए बनवा रहा था मकान
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया जितेंद्र पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी उसका दूसरी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। वह प्रेमिका के लिए पटना में मकान बनवा रहा था और उसकी माशूका को भी पैसों की ज़रूरत थी। वहीं तीन और बदमाशों को भी पैसों की ज़रूरत थी। सभी बदमाशों नें मिलकर सोना कारोबारी को लूटने का प्लान तैयार किया। वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिनों तक कारोबारी की रेकी की। सब जानकारी जुटाने के बाद रात के वक्त में वारदात को अंजाम दिया। आइए जानते हैं केस का खुलासा किस तरह हुआ ?
पुलिस ने किया ब्लाइंड केस का खुलासा
पुलिस के मुताबिक ब्लाइंड होने की वजह से सोना कारोबारी के यहां काम करने वालों की सारी डिटेल्स खंगाली गई। पुलिस की तफ्तीश में यह जानकारी मिली की जितेंद्र नाम के युवक ने करीब दो महीने पहले नौकरी छोड़ी थी। वह नटराज गली में रहता था। पुलिस ने शक के आधार पर जितेंद्र को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। उसने सारे राज़े उगल दिए इसके साथ ही उसके पास से लूट के 3.20 लाख रुपये भी बरामद हुए। इसी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। इसके साथ ही उनके ठिकानों से 13 लाख 30 हजार 500 कैश बरामद हुए। इसके अलावा एक एप्पल फोन, एक सोने की अंगूठी, कैश वाले बैग और लूट में इस्तेमाल किए गए दो बाइक और एक स्कूटी भी जब्त किया ।