जम्मू: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। वह भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने पहुंचे है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जनता एक नया इतिहास रचने जा रही- पुष्कर धामी
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस बार के चुनाव में यहां के मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए जम्मू-कश्मीर में कमल खिलाने जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में है विधानसभा चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा की 90 सीटों के लिए पहले चरण के लिए आज यानी 18 सितंबर को मतदान हो रहा है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।