हादसे का शिकार हुई बस में 63 लोग थे मौजूद, 36 की गई जान, 27 का चल रहा उपचार, अल्मोड़ा जिला प्रबंधन की सूची से हुआ खुलासा

खबर उत्तराखंड

अल्मोड़ा: बस हादसे में मृतकों और घायलों की सूची अल्मोड़ा जिला प्रबंधन अधिकारी की तरफ से जारी की गई है. सूची के मुताबिक हादसा सुबह 8: 45 मिनट पर अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत कूपी मोटर मार्ग में मार्चूला के पास गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस नंबर UK12 PA 0061 हादसे का शिकार हुई. हादसे में 28 लोगों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि 8 घायलों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई. कुल मिलाकर अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है.

जिला आपदा प्रबंधन अल्मोड़ा की सूची के मुताबिक, बस में 63 लोग सवार थे. जिसमें 20 पुरुषों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि 8 महिलाओं हादसा स्थल पर ही जान गंवाई. इसके अलावा जिन 8 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा उनमें 6 पुरुष हैं और 2 महिलाएं शामिल हैं.

वहीं 27 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. उसमें 18 पुरुष और 9 महिलाएं हैं. घायलों में 4 और 8 साल की दो बच्ची भी शामिल हैं. दोनों का उपचार रामनगर उपजिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में पति-पत्नी और 37 वर्षीय पिता और 5 वर्षीय पुत्र भी शामिल है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सीएम धामी का विरोध

वहीं घायलों का हाल जानने रामनगर अस्पताल पहुंचे सीएम धामी का लोगों का विरोध झेलना पड़ा. लोगों ने सीएम धामी के खिलाफ नारे लगाते हुए अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग की.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *