अहमदाबाद: अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. अस्पताल में मां-बेटी के शव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर अस्पताल में करीब 30 साल की महिला का शव मिला. शव को अस्पताल के अंदर छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद जांच की गई तो अस्पताल के एक कमरे में उसकी मां का शव भी बरामद हुआ. यह घटना अहमदाबाद के मणीनगर इलाके के प्राइवेट अस्पताल की है. पुलिस के अनुसार, बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर में था, वहीं मां का शव अलग कमरे से मिला है. पुलिस को शक है कि बेटी और मां दोनों को एनेस्थीसिया का ओवरडोज देकर मारा गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि मां के शरीर पर गला घोंटने के निशान हैं. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
युवक बोला- घर से दांतों के ट्रीटमेंट के लिए निकली थी मां और बहन
बेटी की पहचान भारती बेन वाली और मां की पहचान चंपा बेन के रूप में हुई है. मृतका के भाई का कहना है कि आज सुबह मां और बहन दोनों घर से दांत के ट्रीटमेंट के लिए निकली थीं. उसने बताया कि जिस अस्पताल से लाशें मिली हैं, वहां उनका कोई ट्रीटमेंट नहीं चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, कागडापीठ पुलिस थाना क्षेत्र में भुलाभाई पार्क के पास अस्पताल से काफी बदबू आ रही थी. जब अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की अलमारी को खोला तो उसमें एक महिला की लाश थी. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि मृतका का नाम भारती है.
अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पता चला कि मृतका एक अन्य महिला के साथ अस्पताल आई थी. इसके बाद छानबीन में मृतका भारती की मां की लाश भी अस्पताल से मिल गई. पुलिस फिलहाल अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. अस्पताल में काम करने वाले मनसुख नाम के एक शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
FSL टीम बोली- इंजेक्शन देकर की गई है दोनों की हत्या
FSL की जांच के मुताबिक, दोनों की हत्या इंजेक्शन देकर की गई है. हालांकि दोनों के अस्पताल में आने के बाद करीब एक घंटे तक सीसीटीवी भी बंद था. एसीपी मिलाप पटेल के मुताबिक, मनसुख नाम का शख्स भारती वाला नाम की महिला के पति का दोस्त है. महिला उसे अच्छी तरह जानती थी. पुलिस जांच कर रही है कि जिस वक्त ये पूरा मामला हुआ, तब डॉक्टर कहां थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.