संसद परिसर में धक्का-मुक्की, पीएम मोदी ने फोन पर घायल सांसदों से की बात, BJP ने गंभीर धाराओं में दर्ज कराई राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

देश की खबर

देहरादून: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में बड़ा हंगामा हुआ है। भाजपा ने राहुल गांधी पर दो सांसदों को धक्का देकर घायल करने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। भाजपा ने पार्लियामेंट थाने में इस घटना को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।

घायल सांसद ने क्या कहा?

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। RML अस्पतपाल के अधिकारी संजय शुक्ला ने कहा है- “हमारे यहाँ दो सांसद आए थे। दोनों को सर में चोट लगी थी और उनका बीपी हाई था। प्रताप सारंगी की उम्र ज्यादा है। उनको इस उम्र में ये चोट ठीक नहीं।”

गुंडागर्दी की निंदा करते हैं- शिवराज

भाजपा सांसद शिवराज सिंह चौहान ने भी अस्पताल में घायल सासंदों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा, “…प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है…हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।”

संसद शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं- रिजिजू

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज किए गए कृत्य की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “हमारे 2 सांसदों को गंभीर चोटें लगी हैं। 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है। मकर द्वार पर आज BJP-NDA सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया। इनको(विपक्ष) लगा ये उनकी जागीर है… वे भीड़ को चीरते हुए आए। विपक्ष के नेता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।”केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था…राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है।

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में संसद में हाल ही में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया।

‘राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया’

ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला किया और उकसाने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की स्थिति की तुलना ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’ से करते हुए कहा कि पार्टी अब बौखलाहट में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’

इन धाराओं में दर्ज कराई गई है शिकायत

अनुराग ठाकुर ने शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।’ राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *