पालघर: महाराष्ट्र(Maharashtra) के पालघर जिले में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार को हुई यह घटना एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। नाटकीय वीडियो में दिख रहा है कि दिन के उजाले में दो गुट व्यस्त सड़क पर हिंसक हाथापाई। वीडियो में एक शख्स को दूसरे शख्स पर फायरिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। घटना मंगलवार शाम महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालीव में हुई।
#WATCH | Maharashtra: Case registered against 3 unidentified persons after a scuffle broke out b/w 2 groups in Palghar's Naik Pada y'day. A person, HS Dadu, got injured after being attacked with a sword. A sword & car recovered from the spot.Probe on: Waliv Police
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/Jt6TRiCPtG
— ANI (@ANI) December 21, 2022
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हमले में हरजीत सिंह उर्फ दादू घायल हो गए। सिंह घर जा रहे थे जब दूसरे गुट ने अपने वाहन से उनके वाहन में टक्कर मार दी और उन पर और अन्य पर हमला कर दिया। वायरल क्लिप में दिख रहा है कि हमला करने वाले गुट के लोग उन पर हमला करने के लिए तलवार निकाल रहे हैं और इससे हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। मामले को लेकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस वजह से हुआ हमला?
स्थानीय लोगों को मानें तो हमला सूअर के मांस (पोर्क) के व्यापार में शामिल दो समूहों के बीच विवाद का नतीजा हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज में एक पिक-अप वैन दूसरे को टक्कर मारकर रोकता है फिर वाहन से दूसरे शख्स बाहर खींच कर उसे तलवार से बार-बार मारता है। हमलावरों ने यह सुनिश्चित करने के लिए गोलियां चलाईं कि कोई दूसरा शख्स बीच-बचाव के लिए ना आ सके। पुलिस को मौके पर एक गाड़ी और एक तलवार बरामद की है।