उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, चुनौतीपूर्ण रहेंगे अगले 15 दिन

खबर उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस विभाग के लिए अगले 15 दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेंगे। 23 जनवरी को निकाय चुनाव को लेकर मतदान, 25 को मतगणना, 26 जनवरी को परेड और 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों को शुभारंभ होगा।

व्यस्तता को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा चुनाव व राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैठकों का दौर लगातार जारी है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक चुनाव व राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

23 को मतदान, 25 को मतगणना, 26 को परेड व 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल होने हैं शुरू

निकाय चुनाव के चलते जनपद में संवेदनशीन व अति संवेदनशील केंद्र व स्थलों की संख्या सबसे अधिक है। ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निकाय चुनाव में लगी हुई है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने के बाद 25 जनवरी को मतगणना होनी है।

बैलेट पेपर से हो रहे हैं निकाय चुनाव

निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं, ऐसे में मतगणना 26 जनवरी प्रात: तक होने की संभावना है। इसके बाद 26 जनवरी को ध्वजारोहण, परेड व झांकी का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई महानुभावों के पहुंचने की संभावना है। 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।

संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, लगातार बैठकें जारी

इसके बाद 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा बाहर आ रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके बाद अगले कुछ दिन स्पोर्ट्स कालेज व परेड ग्राउंड में खेल गतिविधियां होनी, जहां पुलिस हर समय तैनात रहेगी।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक

जनपद में लगातार बड़े कार्यक्रम के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पुलिस कार्यालय से लेकर थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिसकर्मी रोटेशन पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खिलाड़ियों की निजी सुरक्षा में लगाई गई है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी खेल मैदानों में तैनात रहेंगे।

चिकित्सा महानिदेशक ने अधिकारियों को तनाव रहित रहने को प्रेरित किया

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रभारी महानिदेशक डा.सुनीता टम्टा ने सभी अधिकारियों को महानिदेशक कार्यालय में तनाव रहित वातावरण बनाने के लिए प्रेषित किया और प्रदेश हित में गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता देने के लिए सुझाव दिए। शनिवार को चिकित्सा महानिदेशालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी महानिदेशक ने अपने विचार रखे। बताया कि मुख्य सचिव की ओर से पारित आदेशों के क्रम में महानिदेशालय में अधिकारियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन को लेकर यह कार्यशाला रखी गई। उन्होंंने अधिकारियों को कार्य हित में परस्पर सहयोग एवं कार्मिक आचरण नियमावली का अनुपालन करने के विषय मेें जानकारी दी, ताकि कार्यालय में स्वच्छ एवं सकारात्मक वातारण बना रहे। कार्यशाला में स्वास्थ्य निदेशक डा.सीपी त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डा. मनोज उप्रेती एवं डा. अजीत मोहन जौहरी, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण से डा.सुमित देव बर्मन आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *