उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन को मिला बेस्ट फायर स्टेशन का खिताब, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित 

खबर उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को प्रदेश के बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में हुआ चुना गया है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को बीस हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखण्ड के स्तर से पूर्व में जारी किये गये कार्यालय ज्ञापन के क्रम में हर साल की शुरुआत से आखिर तक फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्नि निवारण एवं अग्निसुरक्षा, जनजागरूकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व जैसे कुल 43 मानक व बिन्दुओं के आधार पर फायर स्टेशनों की रैंकिंग व ग्रेडिंग की जाती है. इसी आधार पर बेस्ट फायर स्टेशन का चयन कर सम्मानित किये जाने की परम्परा शुरू की गई है.

उत्तराखण्ड राज्य के सभी 49 फायर स्टेशनों का इन सभी मानकों के आधार पर मूल्यांकन करने के बाद जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के उपरान्त बेस्ट फायर स्टेशन के तौर पर चयनित किया गया है.

चयनित किये गये बेस्ट फायर स्टेशन को 26 जनवरी को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा धनराशि बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जायेगी.

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जनपद के फायर स्टेशन का उत्तराखण्ड राज्य के बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साल 2024 में जनपद की अग्निशमन इकाई में नियुक्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सहित सभी अग्निशमन कार्मिकों व उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनपद को इस प्रकार का प्रोत्साहन एवं सम्मान प्राप्त होना गौरव की बात है. इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होने पर जनपद के फायर सर्विस सहित अन्य सभी संवर्ग और ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *