निकाय चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग कल, मतपेटियों से निकलेगा 5405 उम्मीदवारों के भाग्य का रिज़ल्ट, मतगणना की तैयारियां पूरीं

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिये मतदान हो चुका है बीते रोज प्रदेश में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ । निकाय चुनाव में वोटिंग के लिये मतदाताओं में क्रेज़ रहा लेकिन लिस्ट में नाम न होने पर सैकड़ों मतदाताओं को वपिस भी होना पड़ा। अब निकाय चुनाव के लिये मतदान के बैलेट पेपर्स की गिनती कल सुबह की जाएगी।

आपको बता दें कि  प्रदेश में कुल 1282 वार्ड हैं. उत्तराखंड में वोटिंग के लिए इन निकायों में 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए थे . प्रदेश में मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी महारण में हैं. जिनके लिए जनता ने वोटिंग की है। प्रदेश में कुल 5405 उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में कैद हो चुकी जिसे कल खोला जाएगा।

फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला देखने को मिला लेकिन कई जगह ऐसी हैं जहाँ बिजेपी कांग्रेस से बागी हुए उम्मीदवार भी मैदान में हैं । बहरहाल कल फैसला हो जाएगा कि 5405 उम्मीदवारों में से कौन से उम्मीदवारों को जनता का समर्थन मिलता है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *