खटीमा: गुरुवार को खटीमा में खटीमा नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. गुरुवार को शाम के समय खटीमा के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी सहित सभी 20 वार्डों के विजय सभासदों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा आने वाले एक साल के भीतर वह खटीमा के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य करेंगे. खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र है इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में अगले 1 साल में खटीमा नगर पालिका का सर्वांगीण विकास कर नगर पालिका को प्रदेश की पांच प्रमुख नगर पालिकाओं में शुमार करने का उनका प्रयास रहेगा/
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सीवर लाइन की स्थापना , एठा एवं खकरा बरसाती नाले की सफाई, एवं सौंदर्यीकरण, सुजिया में नगर पालिका को हस्तांतरित भूमि का अधिग्रहण कर आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना ,नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग, नगर के सभी रोडो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, खटीमा में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण, नगर पालिका के स्वयं के भवन का निर्माण सहित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों को आमजन के घर तक पहुंचाने का प्रयास आदि उनकी प्राथमिकता में रहेंगे.
पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा अपने बोर्ड के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर खटीमा के विभिन्न विकास कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा. रमेश चंद्र जोशी ने इस अवसर पर कहा कि खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र है इसलिए उनके निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जायेगी.