चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, फिर भी नहीं मिली भैंस ! पढ़ें पूरा मामला…

क्राइम राज्यों से खबर

बदायूं : बिसौली थाना क्षेत्र की चौकी दबतोरी के प्रभारी और दो अन्य पुलिस कर्मियों के निलंबन के बाद भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज हो गई है। लक्ष्मीपुर गांव के ही एक युवक की भैंस चोरी हुई तो उसने पुलिस पर उसकी भैंस बरामद नहीं करने की बात कही। वहीं खुद को पीड़ित बताने वाले युवक और गांव के प्रधान के खिलाफ भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि गांव का प्रधान गोकशी कराता है। थाना बिसौली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी मुकेश ने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी भैंस घेर में बंधी थी। रात में कोई भैंस चुरा ले गया। रात में आहट होने पर वह जगे और भैंस गायब देखकर शोर मचाया। इसके बाद रात में ही उन्होंने भैंस के खुर या यानि पैर के निशान के जरिए पीछा किया तो वह तनवीर के घर तक जा रहे थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई थी और पुलिस तनवीर को उठाकर ले गई थी।

उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान शफी अहमद ने चौकी दबतोरी में चार लोगों के सामने गारंटी ली थी कि दो दिन में उसकी भैंस वापस आ जाएगी। इसके चलते ही मुकेश ने अपनी तहरीर वापस लेते हुए तनवीर को छुड़वा दिया था। सोमवार को मुकेश ने दोबारा बिसौली थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने गांव निवासी तनवीर और गांव के प्रधान शफी अहमद के खिलाफ पशु चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि गांव का प्रधान गोकशी करा रहा है। वही आसपास के गांवों से लोागें के पशु चोरी करवाता है।

दारोगा के पक्ष में पहुंचे ग्रामीण, बोले-गोकशी करा दी बंद

भैंस चोरी के शक में युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में सोमवार को दबतोरी चौकी क्षेत्र के कई ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को बताया कि सिपाहियाें की गलती की सजा चौकी इंचार्ज को मिली है। बताया कि चौकी इंचार्ज वारिस खान ने वहां पहुंच कर गोकश पर पूरी तरह लगाम लगा दी थी। इसी बात को लेकर उनके खिलाफ साजिश रची गई। जिस युवक मुकेश की भैंस चोरी हुई थी। उसने बताया कि प्रधान के कहने पर उसने अपनी शिकायत वापस ली थी। उसने बताया कि उसके सामने तनवीर को छोड़ दिया गया था। उससे पुलिस ने कोई पैसा नहीं लिया। एसएसपी ने एसपी देहात को निर्देश दिए ग्रामीणों से मिलकर उनका पक्ष लिया। बताया कि इस मामले की विभागीय जांच सीओ सहसवान कर रहे हैं। वह दोबारा बुलाएंगे तो बयान दर्ज कराएं।

वहीं एसपी देहात सिद्धार्थ वमा ने बताया कि चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों के निलंबन के मामले की जांच सीओ सहसवान को सौंपी गई है। भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में कई नए तथ्य सामने आए हैं। जिन्हें जांच में शामिल किया जाएगा। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *