“श्रेष्ठ राज्य की संकल्प” के तहत आदर्श संस्था ने डोईवाला में निकाली जन जागरूकता रैली, लोगों को दिलाया वनो को संरक्षित किए जाने का संकल्प

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड राज्य ” श्रेष्ठ राज्य की संकल्प” पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाऐ उत्तराखंड को उन्नत  बनाने में अग्रसर हैं, इसी कड़ी में आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को देहरादून, औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता संस्था के तत्वाधान में वनों में लगने वाली आग और उससे वन संपदा को होने वाले नुकसान की रोकथाम के लिए डोईवाला क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के द्वारा आग से वन संपदा व वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ वनो को संरक्षित किए जाने का संकल्प भी लिया गया।

आदर्श संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी के नेतृत्व में शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के सहयोग से राज्य में वनाग्नि की चुनौतियों व उनके समाधान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई।श्रीमती आशा कोठारी ने कहा कि वनों, वन्य जीव वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के अनुसार वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए सभी से इस दिशा में जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। डोईवाला गन्ना समिति के अध्यक्ष व पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग ही नहीं सभी विभागों को इस दिशा में मिलकर कार्य करना होगा।

डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता व जनसहभागिता भी जरूरी है। रैली में पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला, वन विभाग, डोईवाला कोतवाली पुलिस आदि ने भी सहभागिता की। इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर चंद्र अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, सभासद ईश्वर रौथाण, एस एन बड़ोला, शिक्षक रत्नेश दिवेदी, सुदेश सहगल, दीपक पाल, आशुतोष डबराल, वन दरोगा चंडी प्रसाद उनियाल, जितेंद्र बडथवाल, छत्रपाल सिंह बिष्ट, पंकज रावत, पूर्ण सिंह रावत, सोमनाथ, रोशन आरा आदि भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *