देहरादून: देशभर के साथ उत्तराखंड में भी होली का धूम देखी जा रही है. हल्द्वानी में पूजा पाठ और विधि विधान के साथ गुरुवार को कुमाऊं मंडल के विभिन्न जगहों पर होलिका दहन का आयोजन किया गया. पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजन के बाद होलिका दहन किया गया.
हल्द्वानी में गुरुवार को सुबह से ही महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में होलिका माता की पूजा-अर्चना की. देर रात होलिका का दहन किया गया. होलिका दहन के दौरान भक्त प्रह्लाद की जय, होलिका माता की जय और नरसिंह भगवान की जय के उद्घोष कर लोगों ने एक दूसरे की होली की बधाई दी. मान्यता है कि होली से पहले होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
हल्द्वानी में कई जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने जलती हुई होलिका में अनाज की बालियां जलाकर प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की. वहीं होलिका दहन के बाद एक-दूसरे को होली की बधाइयां दी. लोगों ने विधि-विधान से पूजा की साथ ही एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. कई जगह लोग होली के गीतों पर थिरकते नजर आए.
रामनगर में भी किया गया होलिका दहन
नैनीताल जिले के रामनगर में इस बार होलिका दहन बड़े ही भव्य और पारंपरिक तरीके से मनाया गया. पूरे जिले में पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. लोगों ने श्रद्धा के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया. विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन के अनुष्ठान को पूरे विधि-विधान के साथ पूरा किया गया.
इस मौके पर हमने लोकगीतों और नृत्य के माध्यम से होली की परंपरा को जीवंत किया. होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भाईचारे और सद्भाव का संदेश देती है.कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लोकगीतों, पारंपरिक नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों ने पर्व को सेलिब्रेट किया.
लक्सर में होलिका दहन कार्यक्रम
लक्सर मेन बाजार स्थित होलिका दहन विधि-विधान हवन यज्ञ कर होलिका दहन संपन्न किया गया. जिसमें नगर के सभी वरिष्ठ जनों ने भागीदारी निभाई. नगर वासियों ने होलिका को पूर्णाहुति दी. सभी ने होली की परिक्रमा कर अपने सुख समृद्धि की कामना की. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर आतिशबाजी कर सभी ने खुशी जाहिर की. पूजन कार्यक्रम में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे शामिल रहे.