अपने ‘हमशक्ल’ को देख हैरत मे पड़ गए राहुल गांधी, ऐसे हुआ आमना सामना, फैजल ने कहा- लोग मुझे गले लगा लेते हैं…

राज्यों से खबर

मेरठ: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान लुधियाना में एक शख्स ने खास सुर्खियां बटोरीं है. ये शख्स कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जैसा दिखने वाला है जिसके साथ लोग तस्वीरे खिंचवाते दिखाई दिए. वहीं, अब इस शख्स ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. राहुल गांधी के हमशक्ल ने भारत जोड़ा यात्रा में उनसे मुलाकात की है. इस शख्स का नाम मोहम्मद फैजल चौधरी है जो कांग्रेस कार्यकर्ता है और मेरठ का रहने वाला है. फैजल ‘छोटा राहुल’ के नाम से मश्हूर है. इसका कद 5’6 है जिसे अक्सर लोग राहुल समझकर घेर लेते हैं.

अल्लाह का करम है कि… – राहुल का हमशक्ल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान परिवार में जन्मे फैजल चौधरी मेरठ में पार्टी इकाई का हिस्सा हैं. फैजल श्रीनगर में यात्रा पूरी होने तक शामिल रहना चाहते हैं. फैजल ने यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेरे पिता और दादा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित थे और उसमें पूरी तरह विश्वास रखते थे. इस कारण मैं भी तीन साल पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि, ये अल्लाह का करम है कि मेरी कद काठी ऐसी है कि लोग मुझे अक्सर राहुल गांधी समझ लेते हैं.

अपनी परेशानियों का जिक्र करते मुझसे- राहुल का हमशक्ल

फैजल ने बताया कि अब मेरे लिए ये बहुत सामान्य बात हो गई है कि लोग मुझे राहुल समझ लेते हैं. मुझे गले लगा लेते हैं, माला पहनाते हैं और तो और अपनी परेशानी का भी मेरे से जिक्र कर लेते हैं.

आदमपुर से फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

सोमवार को पंजाब में आदमपुर से फिर से शुरू हुई. कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. यात्रा में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग समेत पार्टी के कई नेता राहुल गांधी के साथ चलते हुए देखे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *