देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाया जाएगा. सरकार ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्त उम्र 65 साल करने पर विचार कर रही है. इस विषय को मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. मंत्री रावत ने कहा कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) चिकित्सकों की सेवानिवृत की उम्र बढ़ाई गई है. उत्तराखंड में अभी सेवानिवृत्त की उम्र 60 साल है. हमे चाहते हैं इसे बढ़ाकर 65 साल कर दी जाए. उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक 60 साल के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहते हैं, वह ले सकते हैं. अगली मंत्रिमंडल बैठक में में इस विषय को रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि राज्य के हित में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है. उत्तराखंड में हर साल आठ सौ छात्र (student) एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर हैं, जबकि जरुरत 176 लोगों की है. मार्च में 350 डाॅक्टर मिलेंगे और जरुरत 250 की है. इसी तरह 2800 सौ नर्से चाहिए.