अंडरवियर में भर लिए पत्थर और जांघों पर लगा ली लोहे की प्लेट ? ड्राइवर-कम-कंडक्टर की नौकरी का क्राइटेरिया करना था पूरा !

क्राइम राज्यों से खबर

कर्नाटक: अंडरवियर में पत्थर बांधकर और शरीर से लोहे की प्लेटें बांधकर कर्नाटक में कुछ लोग धोखे से नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल ये है कि लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं. वजह है कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की नौकरियों के लिए न्यूनतम वजन के क्राइटेरिया को पूरा करना . इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने अंडरवीयर से वजनी पत्थर निकालते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरे उम्मीदवार ने न्यूनतम वजन क्राइटेरिया को पास करने के लिए अपनी जांघों पर वजन बांध रखा था. सूचीबद्ध नौकरियों के लिए न्यूनतम वजन की आवश्यकता 55 किलोग्राम थी. कुछ उम्मीदवार, जो इस क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर रहे थे, उन्होंने धोखा देने की कोशिश की और इस तरह के गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया.

8 उम्मीदवार गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों ने भर्ती नियमों का उल्लंघन किया और उनकी शर्ट और अंडरवियर के अंदर 5-10 किलोग्राम वजन के पत्थर और लोहे की प्लेट बांध दी. अधिकारियों ने कम से कम आठ उम्मीदवारों को पकड़ा है जिन्होंने वजन की जिन्होंने शरीर पर वजन लेकर वेट क्राइटेरिया को पूरा करके अपना रास्ता बनाने की कोशिश की. ड्राइवर-कम-कंडक्टर के 1,619 पदों पर भर्ती के लिए कुल 38,000 आवेदकों ने आवेदन किया था.

न्यूज़ सोर्स : TV9 Bharatvarsh via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *