फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लोगों पर झड़ता था वर्दी का रोब, वसूलता था पैसे

क्राइम राज्यों से खबर

बिजनौरः जिले में बीते कई सालों से यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक युवक लोगों को बेवकूफ बना रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक बिना रोक-टोक के खुलेआम वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रहा था. पुलिस के अफसरों को जैसे ही फर्जी पुलिसकर्मी की सूचना मिली. पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. फर्जी पुलिसकर्मी के पास से फर्जी आईडी कार्ड, बेल्ट और फैंटम लिखी बाइक भी बरामद हुई है.

एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर घूम रहे एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का नाम विशाल कुमार है, जो बिजनौर के हल्दौर इलाके का रहने वाला है. पिछले कई सालों से वह यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर बिजनौर की भोली भाली जनता पर रौब दाखिल करके उन्हें बेवकूफ बना रहा था और उनसे पैसे वसूलने का काम कर रहा था.

एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि बैंक के पास एक पुलिसकर्मी अनावश्यक लोगों पर रौब जमा रहा है और उन्हें धमका रहा है. सूचना के आधार पर तुरन्त मौके पर प्रभारी निरक्षक नगर अपने टीम के साथ के पहुंचे और उससे पूछताछ की. पूछाताछ के बाद पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने सख्ती की. इसके बाद फर्जी सिपाही का पता पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से यूपी पुलिस की लिखी जैकेट मिली है के साथ ही एक फैंटम बाईक यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *