फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक शादी में दुल्हन ने पहले सात फेरे लेने के साथ सात जन्मों तक दूल्हे का साथ निभाने की कसम खाई और रीति रिवाज, रस्मों के संपन्न होन के महज तीन घंटे बाद विदाई के दौरान अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. विदाई के दौरान दूल्हे की कार रुकवाकर उसी के सामने अपने प्रेमी कार में दुल्हन को जाता देख दुल्हे के होश उड़ गए. दूल्हे ने हिम्मत नहीं हारी और हंगामा करते हुए अपनी कार से दुल्हन का पीछा किया. लोगों की भीड़ और बवाल देखते हुए दुल्हन प्रेमी की बाइक से उतर गई और प्रेमी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. मामला फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की बरात आगरा के बमरौली क्षेत्र से आई थी. विवाह की सभी रस्में संपन्न होने के बाद सुबह करीब छह बजे दुल्हन की विदाई हुई. दूल्हा और दुल्हन परिजनों संग कार से घर जा रहे थे. जब दूल्हा और दुल्हन की कार नगला भाऊ के पास पहुंची तो तभी दुल्हन उल्टी आने की बात कहकर दूल्हे से कार रुकवाने को कहा.
फिल्मी अंदाज में दुल्हन के प्रेमी की हुई एंट्री, भीड़ देख हुआ फरार
कार रूकते ही दुल्हन उतरी और पीछे से फिल्मी अंदाज में उसके प्रेमी ने इंट्री ली और दुल्हन उसकी बाइक पर बैठकर फुर्र हो गई. दुल्हन को बाइक से फरार हाेते हुए देख दूल्हे और परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद दूल्हे ने तुंरत कार से दुल्हन का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया. मौका देखकर दुल्हन का प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया.
दूल्हा-दुल्हन को थाने लाई पुलिस, शिकायत के बाद करेगी कार्रवाई
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन को थाने ले पहुंची. दुल्हन के परिजनों को सूचना मिली तो वह भी थाने पहुंच गए. देर रात थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता चलता रहा. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है, फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं आई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.