उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षा, की पूजा अर्चना, देखें VIDEO

खबर उत्तराखंड

उत्तरकाशी: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया हर्षिल घाटी के धराली गांव में वाइब्रेंट विलेज योजना के साथ-साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात कर इन योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया धराली गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे.

हर्षिल पहुंचकर सिंधिया ने किया ट्वीट

हर्षिल घाटी पहुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हर्षिल घाटी का नाम दो पर्वत चोटियों से लिया गया है, जो एक जानवर के सींग की तरह दिखती हैं’. उत्तरकाशी में केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर ग्रामीणों की सरकार से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. इसके साथ ही गांव में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा भी करेंगे.

चीन से सटे गांवों का विकास कर रही है केंद्र सरकार

मोदी सरकार अपनी वाइब्रेंट विलेज योजना के जरिए चीन सीमा से सटे गांवों का कायाकल्प कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड में चीन बॉर्डर से लगे चार गांवों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है. इसके लिए मोदी सरकार ने 4800 करोड़ रुपए के बजट का भी प्रावधान किया है. इसमें से करीब 2500 करोड़ रुपए का बजट केवल सड़कों के विकास पर ही खर्च करना प्रस्तावित है. ऐसे में चीन सीमा से सटे सीमांत गांव के लोगों को विकास की उम्मीद जगी है. वाइब्रेंट योजना लागू होने से इन गांवों को विकास की दृष्टि से आगे आने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित देश के पहले गांवों में बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार होगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *