बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर में एक मजदूर ने पहाड़ को काटकर सड़क बना दी। मजदूर ने रोजाना 1 साल तक पहाड़ काटकर वाहनों के लिए 325 मीटर सड़क बनाई है। सड़क के अस्तित्व में आने के बाद प्रशासन जागा है। प्रशासन ने सराहना और पुरस्कार की बजाय मजदूर को नोटिस थमा दिया है। प्रशासन ने मजदूर को वन अधिनियम के तहत 20 पेड़ों को काटने का नोटिस भेजा है। मजदूर प्रकाश नाथ गरुड़ ब्लाक की ग्रामसभा ग्वाड पजेना के निवासी है।
बागेश्वर जिला अन्तर्गत आने वाले गरुड़ ब्लाक के ग्राम सभा ग्वाड पजेना निवासी प्रकाश नाथ गोस्वामी ने अकेले अपने दम पर प्रतिदिन पांच घंटा श्रम दान करके पहाड़ को काट काट कर पनेल तोक तक 325 मीटर सड़क 01 साल में हल्के मोटर वाहनो के लिए खोद डाली है। सड़क के अस्तित्व में आने के बाद प्रशासन जागा। प्रशासन ने मजदूर प्रकाश नाथ गोस्वामी की सराहना और पुरस्कार की बजाय वन अधिनियम के तहत 20 पेड़ों को काटने के नोटिस और सड़क बनाने हेतु अनुमति पत्र मांग कर परेशान करने का काम कर रहा है।
आपको बता दे, कि प्रकाश नाथ गोस्वामी कुछ वर्ष पूर्व मुंबई में एक कारोबारी के घर काम करते थे, घर लौटने के बाद प्रकाश नाथ ने गाँव में मजदूरी कि गांव से प्राथमिक विद्यालय वज्यूली और कोट भ्रामरी को जाने के संपर्क मार्ग नही होने से बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती थी, डंगोली वज्यूली मोटर मार्ग मोटर मार्ग से पनेल गांव को सड़क से जोड़ने के संबंध में कई बार जिला प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से फरियाद लगाने के बाद भी किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी, हार मानने के बजाय प्रकाश नाथ ने पिछले मार्च से गांव को सड़क से जोड़ने कि मन में ठान ली, और काम शुरू कर दिया था।
न्यूज़ सोर्स – भारत समाचार
सरकार ने नहीं सुनी तो मजदूर ने पहाड़ काटकर बना डाली 325 मीटर सड़क, सराहना की बजाय प्रशासन ने भेजी नोटिस#Bageshwar #Uttarakhand #BreakingNews #BharatSamachar https://t.co/tYECYPrPa0
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 21, 2023