देहरादून / बिलासपुर: उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे 50 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है. 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस लेटर का तार बिलासपुर से जुड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस बिलासपुर पहुंची. फिलहाल केस की जांच जारी है. छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ बिलासपुर सेंट्रल जेल से उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे 50 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है. फिरौती की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस को शक है कि पत्र सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने भेजा है. इसी कड़ी से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.
पत्र के माध्यम से मांगी फिरौती
जानकारी अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक कार्यालय को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें एक जज को गाली देते हुए धमकी दी गई है. लेटर में जज से 50 करोड़ रुपए फिरौती देने कहा गया है. 48 घंटे के भीतर पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस को पता चला है कि लेटर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के जरिए से भेजा गया है.
जांच के लिए बिलासपुर पहुंची पुलिस
हाईकोर्ट जज को धमकी भरा पत्र पहुंचने के बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आ गई. धमकी भरे फिरौती की मांग करने वाले इस लेटर का तार बिलासपुर से जुड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंची. जांच में पता चला की सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने करोड़ रुपए की फिरौती की मांगी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन लेटर में उसका नाम नहीं है इसलिए पुलिस उसके हेंडराइटिंग मैच करा रही है. फिलहाल उत्तराखंड की पुलिस पत्र की जांच कर रही है. अभी स्पष्ट नहीं है कि पत्र किसने लिखा है.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दे चुका है धमकी
केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान इसके पहले पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल सहित दूसरे राज्यों के अफसरों और नेताओं को इस तरह से धमकी भरे लेटर लिखकर फिरौती की मांग कर चुका है.