उन्नाव: उन्नाव जिले के गदन खेडा में नीम के पेड़ से दूध टपकने की अचानक अफवाह फैल गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। ग्रामीणों में चर्चा है कि इस दूध की बूंद को पीने से कई तरह रोगों से निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ी तो प्रसाद की दुकानें भी मौके पर लग गई और पेड़ की पूजा के साथ चढ़ा भी चढ़ने लगा जिसके बाद लोग यहां मंदिर बनाने की मांग करने लगे।
गुरूवार शाम गदन खेडा के निकट खेत जा रही महिला को अचानक नीम के पेड़ से सफेद रंग का पानी टपकते देखा। जमीन का कुछ हिस्सा गीला था, जिसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते लोगों की भीड जमा हो गई और लोग नीम को चमत्कारिक पेड़ बताकर पूजा करने लगे। टपकती बूंदों को भरने के लिए लोग घरों से बर्तन लाकर उसे भर-भरकर पीने लगे। लोगों का मानना था कि यह भगवान का प्रसाद है। इसे पीने से शरीर के सारे रोग और कष्ट दूर हो जाएंगे।
कुछ लोग वहां मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं गांव के ही कुछ बुजुर्गों का कहना था कि पेड़ अंदर से खोखला हो गया है और इसी कारण इससे सफेद रंग की बूंदे टपक रहीं है।