DG (Health) ने शासन की बिना अनुमति के, Radiologist को बना दिया CMS, सचिव स्वास्थ्य ने रद्द किया आदेश,बैठाई जांच

खबर उत्तराखंड

देहरादून: Director General (Health) डॉ विनीता शाह ने शासन की मंजूरी लिए बिना ही काशीपुर (UDN) में LD भट्ट अस्पताल में Radiologist डॉ खेमपाल को CMS खुद ही बना दिया.महकमे के सचिव डॉ R राजेश कुमार को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने न सिर्फ Posting रद्द कर दी बल्कि डॉ शाह को हफ्ते भर में सफाई देने के निर्देश देते हुए शासन स्तर पर इसकी जांच भी बिठा दी.

बिना शासन की मंजूरी के CMS बनाए गए डॉ भट्ट ने 3 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया था.सचिव डॉ राजेश को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल Action लिया.उन्होंने जांच समिति का गठन कर दिया.समिति का अध्यक्ष अपर सचिव अमरजीत कौर को बनाया है.समिति में Under Secretary जसविंदर कौर और सुनील डोभाल भी शामिल किए गए हैं.

अपर सचिव की तरफ से DG को दिए निर्देश में कहा है कि अगर हफ्ते भर में स्पष्टीकरण का लिखित जवाब नहीं मिला तो शासन ये मान लेगा कि उनको कुछ नहीं कहना है.फिर शासन खुद ही फैसला लेगा.शासन ने अपने नोटिस में नाराजगी प्रकट की है कि डॉ भट्ट को पोस्टिंग बिना सक्षम मंजूरी (शासन) के दिया गया.DG के पोस्टिंग आदेश खुद ही जारी कर देने और शासन को बाई पास किए जाने को बहुत हैरानी से देखा जा रहा है.

कोई भी आदेश शासन की मंजूरी से ही जारी किया जाता है.खास तौर पर CM पुष्कर सिंह धामी के करीबी सचिव के तौर पर डॉ R राजेश को न सिर्फ बेहद सख्त माना जाता है बल्कि उन्होंने स्वास्थ्य और चिकित्सा महकमे को काफी जीवंत किया हुआ है.उनको भी अँधेरे में रख के पोस्टिंग किए जाने को DG डॉ विनीता के लिए संकट के तौर पर देखा जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *