सरकारी अस्पताल की भयावह तस्वीर, फर्श पर पड़ा रहा घायल व्यक्ति, कुत्ता चाट रहा था खून, 6 कर्मचारी निलंबित

क्राइम राज्यों से खबर

कुशीनगर : कुशीनगर जिला अस्पताल की लापरवाही के मामले में 6 कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबन की कारर्वाई के बाद मामले की जांच की जा रही है. दरअसल दुर्घटना में घायल मरीज को इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर लिटाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में फर्श पर पड़े मरीज के खून को कुत्ता चाट रहा था. यह घटना 1 नवंबर की रात 12 बजे के बाद की बताई गई. वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल कुशीनगर के सीएमएस ने निलंबन की कार्रवाई की. दरअसल दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फर्श पर लिटाया गया था. वायरल वीडियो में उसके शरीर से खून बह रहा था. देर रात ना वहां कोई डॉक्टर ना ही फार्मासिस्ट नजर आ रहा है. इमरजेंसी के इस वार्ड में मरीज के इर्द-गिर्द एक कुत्ता जो कि मरीज के गिरे हुए खून को चाटता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोप ये भी है कि इस अस्पताल में रात को भले ही इमरजेंसी में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स न मिलें लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों के बजाय यहां कुत्ते जरूर दिख जाएंगे.

घायल शख्स की हालत गंभीर

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फर्श पर लिटाया गया है. फर्श पर पड़े मरीज के खून को कुत्ता चाट रहा है. इस दौरान इमरजेंसी में अस्पताल का कोई भी स्टाफ नहीं दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसाार, जमीन पर पड़े व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. हालांकि इस तरह की घटना जिला अस्पताल के लिए आम है .इससे पहले भी यहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और बाहर की दवाओं की खरीदारी पर कई बार आरोप लग चुके हैं.

एक ओर यूपी की योगी सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटैक करने के लिए प्रयासरत है तो दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी सरकार की साख को बट्टा लगा रहे हैं. आरोप हैं कि अस्पताल के डॉक्टर 11 बजे तक भी नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है. यही हाल स्टाफ, कर्मचारियों का भी है. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुशीनगर जिले में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू है स्थानीय लोगों को उम्मीद जगी है कि अब स्वास्थ्य सुविधा बहुत ही अच्छी मुहैया होगी लेकिन वर्तमान में जिला चिकित्सालय के इस वीडियो का आना कहीं न कहीं आम जनता के मन में सवाल छोड़ जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *