तो क्या भगवान बन गया है साइंस ? किस दिन होगी आपकी मौत, ये मशीन बता देगी सब कुछ, जानिए कैसे…!

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: कहा जाता है कि इंसान का जीना और मरना भगवान के हाथों में होता है। हालांकि साइंस ने आज इतनी प्रगति कर ली है कि वो बच्चे के जन्म के बारे में बता सकता है, लेकिन अभी भी मौत भगवान के हाथों में ही है। इस बीच एक डॉक्टर से ऐसा दावा किया, जिससे मेडिकर साइंस में हलचल मच गई है। ब्रिटिश डॉक्टर सीमस कोइल ने दावा किया है कि वो इंसान के मरने का समय बता सकते हैं।

कोइल कई सालों से कैंसर के मरीज़ों पर शोध कर रहे थे और अब वे एक ऐसे आविष्कार तक पहुंच गए हैं, जिससे इंसान की मौत का सही वक्त पता चल सकेगा। डॉक्टर का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा मॉडल विकसित कर लिया है, जिसके जरिए वे कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों की मौत का सटीक समय बता सकते हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक 53 साल के डॉक्टर सीमस कोइल अपने सालों के शोध के बाद एक ऐसा मॉडल विकसित करने में कामयाब हो चुके हैं, जिसके जरिए कैंसर पीड़ित मरीज़ की मौत का सही समय बताया जा सकेगा। अब वे उस टेस्ट को विकसित करने में जुटे हैं, जिसके जरिये परिवार पालों को ये पता चल सकेगा कि उन्हें अपने प्रियजन को आखिरी विदाई जीतेजी कब देनी है।

The Clatterbridge Cancer Centre में कंसल्टेंट के तौर पर काम करके डॉक्टर सीमस अपने प्रयासों के जरिये लोगों को कैंसर के लक्षणों को शुरुआत में ही समझने में मदद कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक मरीज के यूरिन से उनकी मौत का सही वक्त पता चल जाता है। ये जानने के बाद मरीज खुद तय करेंगे कि वे अपने घर में शांति से इस दुनिया से जाना चाहेंगे या फिर उन्हें अस्पताल में रहना है। इस सिस्टम के ज़रिये अगर मरीज़ों के परिजनों को उनकी मौत के सही वक्त का अंदाजा होगा तो वे आखिरी वक्त में उनके साथ रह सकेंगे।

By डेली न्यूज़360 via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *