छात्रों की शिकायत पर पहुंची पुलिस भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, आवाज़ लगाकर वापिस लौट आई, यहाँ हॉस्टल से रही थी लड़की की डरावनी आवाज ! देखें VIDEO

राज्यों से खबर

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में इन दिनों भूत की अफवाह फैली हुई है. कहा जा रहा है कि यहां रात के समय लड़की की हंसने की डरावनी आवाज आती है. हॉस्टल में जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता. पिछले दिनों सूचना के बाद पुलिस की टीम जांच करने पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में भी डरावनी और हंसने की आवाज आती रही. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, महासमुंद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में भूत की अफवाह फैली हुई है. इस मेडिकल कालेज के हॉस्टल में 54 स्टूडेंट्स रहते हैं. अभी गर्मी की छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर स्टूडेंट घर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस दिन हॉस्टल में आवाज सुनाई दी, उस दिन 5-6 स्टूडेंट्स ही थे. इन छात्रों ने ही आवाज आने की शिकायत की थी. अब वे छात्र भी घर जा चुके हैं.

जहां से आ रही थी आवाज, वहां तक नहीं गई पुलिस

इस मामले का वीडियो वायरल होने का मामला प्रबंधन तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस तक शिकायत गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम रात में हॉस्टल पहुंची. टीम के सामने भी डरावनी आवाजें आती रहीं. लड़की के हंसने की आवाज भी आती रही.  ये आवाज हॉस्टल के किचन और डाइनिंग हाल से आ रही थी. पुलिस वाले भी ये देखकर हैरान थे. पुलिसकर्मियों ने आवाज भी लगाई कि जो कोई भी हो बाहर आओ. पुलिस के पुकारने के बावजूद कोई सामने नहीं आया. हालांकि जिस जगह से आवाज आ रही थी, पुलिस वहां नहीं घुसी. कुछ देर बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई. इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

उस रूम में पहुंचा आजतक, जहां से आ रही थी आवाज, देखें वीडियो

मेडिकल कॉलेज के डीन बोले- भूत-प्रेत की बातों में कोई सच्चाई नहीं

इस मामले में महासमुंद मेडिकल कॉलेज के डीन यास्मीन खान का कहना है कि भूत प्रेत की आवाजें आने की बातों में कुछ भी सच्चाई नहीं है. मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैंने महासमुंद पुलिस अधीक्षक से बात कर पूरी जानकारी दी. उसी दिन पुलिस ने किसी संदिग्ध को पकड़ा है.  डीन ने कहा कि हॉस्टल प्रबंधन भूत प्रेत की बात का खंडन करता है. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी होने के कारण स्टूडेंट घर गए हैं. किसी शरारती तत्व ने ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट करके ऐसा किया है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की है. इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है.

मामले को लेकर क्या बोले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक?

महासमुंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव ने बताया कि मेडिकल कालेज के हॉस्टल में भूत प्रेत होने की अफवाह जैसी सूचना मिली थी. पुलिस हॉस्टल गई थी. मेडिकल के अधिकतर छात्र छुट्टी पर चले गए थे, 5-6 छात्र ही थे. उन्होंने बताया कि जिस कमरे से आवाज आ रही थी, उस कमरे में टीवी और स्पीकर भी था, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है. प्रथम दृष्टया ये किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया मामला लगता है. पुलिस ने हॉस्टल के वार्डन और चौकीदार से पूछताछ की है. वहां रहने वाले छात्र अभी छुट्टी पर हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *